मंगलवार, 30 अक्तूबर 2018

सरकारी परीक्षा,सरकारी कर्मचारी,पुलिसकर्मी और परीक्षार्थी ------ विजय राजबली माथुर

सरकारी परीक्षा,सरकारी कर्मचारी,पुलिसकर्मी और परीक्षार्थी :
==============================================
28 अक्तूबर 2018 को मतदाता दिवस भी था और उसी दिन PCS की परीक्षाएं भी थीं । दोनों कार्य कुछ विद्यालयों में एक साथ होने थे, किन्तु परीक्षा केन्द्रों के व्यवस्थापकों ने सरकारी कर्मियों को विद्यालय भवन के भीतर BLOs को बैठने भी नहीं दिया था। मतदान कर्मियों में रोष भी था लेकिन मतदाताओं के हितों का ख्याल भी । अतः उनके वरिष्ठ ने एक मतदान केंद्र पर अपने साथियों को भी समझाया और ACM से भी फोन पर बात की कि, कम से कम विद्यालय से कुछ बेंच बैठने हेतु दिलवा दें जिससे मतदाताओं का कार्य सम्पन्न किया जा सके। उनकी बात पर अमल हुआ और मतदाताओं की बात सुनी जा सकी। 
* जब तक व्यवस्था नहीं हुई थी वह वरिष्ठ महोदय अपने साथियों को समझा रहे थे कि हम परीक्षार्थियों के एहसानमंद हैं क्योंकि विभिन्न परीक्षाओं से सरकार जो राजस्व अर्जित करती है उसी से अपने कर्मचारियों को वेतन देती है। उन्होने अपनी बात की पुष्टि में बताया कि कोई भी सरकारी परीक्षा निशुल्क नहीं होती और जितनी पोस्ट्स निकलती हैं उसके अनुपात में कई गुना अधिक बेरोजगार आवेदन करते हैं और बहुत कम धन ही परीक्षाएं सम्पन्न करवाने पर व्यय होता है। यह अधिशेष शुल्क सरकार की शुद्ध आय है जिसे वह अपने कर्मियों के वेतन - भत्ते देने में इस्तेमाल करती है। 
इस गणित को समझा कर उन्होने अपने साथियों के रोष को विद्यालय और परीक्षार्थियों से हटवा लिया। 
** इस व्याख्या के संदर्भ में देखें तो 831 पोस्ट्स हेतु इस PCS परीक्षा के लिए कुल 635844 ( छह लाख पैंतीस हजार आठ सौ चवालीस ) आवेदक परीक्षार्थियों ने @120 / - रु के हिसाब से सरकार को रु 76325680 (सात करोड़ तिरेसठ लाख पच्चीस हजार छह सौ अस्सी रुपये ) का भूगातान किया था जिसमें से प्रदेश के 29 जिलों के परीक्षा केन्द्रों का व्यय घटा कर सरकार के पास कई करोड़ रुपयों की बचत हुई। 
वर्ष भर में कई प्रकार की परीक्षाएं होती हैं और सभी में सरकार बेरोजगार युवकों से खूब कमाई करती है। 
*** मतदान कर्मियों के साथ - साथ पुलिस कर्मियों की एक अलग समस्या थी कि उनको इस ड्यूटी के बाद रात के ग्यारह बजे तक अपने क्षेत्र के चौराहों पर भी ट्रेफिक कंट्रोल करना होता है फिर अगले दिन समय से ही ड्यूटी भी पहुँचना होता है। पुलिस कर्मियों की छुट्टियाँ दीपावली पर्व तक केनसिल कर दी गई हैं वे ज़रा सा भी आराम नहीं कर सकेंगे और ऐसा प्रत्येक पर्व के आस - पास होता है। पुलिस कर्मियों की वेदना थी कि किसी भी राजनीतिक दल की सरकार पुलिस कर्मियों का कोई ख्याल नहीं रखती है बल्कि सबके निशाने पर पहले पुलिसकर्मी ही रहते हैं। 
**** परीक्षार्थियों की वेदना थी कि, बेरोजगार युवकों के अभिभावकों पर यह परीक्षा शुल्क अनावश्यक बोझ होता है अतः सभी परीक्षाएं सरकार की ओर से निशुल्क होनी चाहिए।

Link to this post-



सोमवार, 24 सितंबर 2018

ये ऊल - जलूल नियम फेसबुक के इनके क्या कहने ! ------ विजय राजबली माथुर



*****  इस ब्लाग का प्रारम्भ 03 अगस्त 2010 से किया गया था *****


यह समीक्षा  NDTV के वरिष्ठ पत्रकार द्वारा की गई थी जो 'हिंदुस्तान, लखनऊ  02 फरवरी 2011 ' के अंक में प्रकाशित हुई थी। ब्लाग में प्रकाशित पोस्ट्स को समय समय पर फेसबुक और इसके विभिन्न ग्रुप्स में शेयर किया जाता रहा है किन्तु 21 सितंबर 2018 को हमारी दो पोस्ट्स को फेसबुक द्वारा हटा दिया गया है , क्योंकि उनके अनुसार कुछ लोगों ने इन पोस्ट्स को एब्युसिव बताया है  :








जबकि  हमारे न्यूयार्क निवासी चाचा ने इसके लिए यह प्रशंसा पत्र भेजा है  : 


इस ब्लाग  के अतिरिक्त हमारे दूसरे ब्लाग की समीक्षा  ' जनसंदेश टाईम्स , लखनऊ ' में डॉ जाकिर आली रजनीश द्वारा भी प्रकाशित कराई गई है : 



न तो फेसबुक के पास ऐसा कोई साधन या उपकरण है न  ही यह जांच करना संभव है कि, रिपोर्ट करने वालों का मन्तव्य क्या है ? और वे किस तथ्य को एब्युसिव कह रहे हैं इस की ही कोई जानकारी फेसबुक ने नहीं दी है , बस कुछ लोगों ने रिपोर्ट कर दी और उनके द्वारा  ' विद्रोही स्व - स्वर में ' ब्लाग को ब्लाक कर दिया गया है। ऐसे ही पहले हमारे एक और ब्लाग  ' सुर - संगीत ' को ब्लाक कराया जा चुका है। यदि अन्य ब्लाग्स भी कुछ लोगों के कहने पर फेसबुक द्वारा ब्लाक कर दिये जाएँ तो कोई ताज्जुब नहीं होगा क्योंकि ज्वलनशील प्रवृति के लोग जो खुद  कुछ लिख नहीं सकते दूसरे के लिखे को भी सबके सामने आने से रोकना चाहते  हैं फिर ऐसा ही कर सकते हैं भले ही एक ही व्यक्ति द्वारा अनेक फेक आई डी बना कर ऐसी रिपोर्ट्स की गई हों । जो फिर भी पढ्ना  चाहेंगे वे सीधे ब्लाग्स पर जाकर पढ़ ही लेंगे तो फेसबुक के इन प्रतिबंधों का औचित्य क्या है ? 

Link to this post-



बुधवार, 19 सितंबर 2018

किताबें और उनका प्रभाव ------ विजय राजबली माथुर



जी हाँ पत्थर के टुकड़ों को देवी - देवता की मान्यता देकर समाज की जमीन को कब्जे में लेकर फिर कोई धंधा करना ऐसे लोगों का उद्देश्य होता है। बुद्धि, ज्ञान और विवेक से रहित अपने जीवन से डरे हुये लोग ऐसे अवैद्ध कर्म करने वालों के मंसूबे पूरे करने में मदगार बनते हैं ------


विज्ञान और धर्म : विभ्रमकारी हैं दोनों  प्रचलित धारणायेँ : 
===================================
1-  विज्ञान :  का तात्पर्य किसी भी विषय के नियमबद्ध एवं क्रमबद्ध अध्ययन से होता है परंतु खुद वैज्ञानिक होने का दावा करने वाले सिर्फ उसी अध्ययन को विज्ञान मानते हैं जिसे बीकर द्वारा प्रयोशाला में सिद्ध किया जा सके।
2- धर्म : का तात्पर्य ' सत्य,अहिंसा(मनसा- वाचा - कर्मणा       ),अस्तेय,अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य ' के समुच्य से है जो शरीर,परिवार,समाज,और राष्ट्र के लिए धारण करने योग्य है। परंतु पोंगा - पंडित निहित स्वार्थों के कारण ' ढोंग-पाखंड-आडंबर ' को धर्म के रूप में प्रचारित करते हैं और वैज्ञानिक  तथा एथीस्ट भी उसे ही सही मानते हुये 'धर्म' का अनर्गल विरोध करते हैं।
3- एक वैज्ञानिक महोदय एक साईट पर बहस में भाग लेते हुये घोषणा करते हैं कि, वैज्ञानिक आधार पर आत्मा होती ही नहीं है। गायत्री परिवार की एक पुस्तक में आत्मा का वजन 20 ग्राम बताया गया है जबकि दोनों ही तथ्य गलत हैं।
4- आत्मा : वस्तुतः ऊर्जा  (एनर्जी ) है। वैज्ञानिकों के अनुसार ENERGY IS GHOST , इससे उनका क्या तात्पर्य है स्पष्ट नहीं है।यथार्थत : आत्मा एक FLUID है जिसका न कोई आकार होता है न ही कोई प्रकार न ही वजन। बल्कि आत्मा जिस शरीर में होती है उसमें पूर्ण रूप से फैलाव के साथ होती है। 20 ग्राम से कम वजन के जीवों में भी आत्मा का संचार होता है। जिस प्रकार ऊर्जा अदृश्य है उसी प्रकार आत्मा।
5- जब ऊर्जा - ENERGY का अस्तित्व स्वीकारा जाता है तब तथाकथित वैज्ञानिक आत्मा को अस्वीकार करके अपनी संकीर्ण - संकुचित सोच को ही उजगार करते हैं और अप्रत्यक्ष रूप से ढोंगियों,पाखंडियों व आडंबरधारियों का ही पक्ष ले रहे होते हैं।   


Kanupriya

https://www.facebook.com/kpg236/posts/2197014866991682

  कनुप्रिया जी  की इस पोस्ट से  किताब (पुस्तक ) का ज़िक्र पढ़ कर मुझे 59 वर्ष पूर्व की बातें ज्यों की त्यों याद आ गईं तब मैं 7 वर्ष का था और मेरे पिताजी मेरे लिए प्रत्येक रविवार को ' स्वतंत्र भारत ' अखबार ले देते थे तब 05 पैसे का होता था। मैं सिर्फ बच्चों वाला भाग ही नहीं राजनीतिक खबरें भी पढ़ता था। इसलिए तीन  साल बाद वह अपने कार्यालय की लाईब्रेरी से साप्ताहिक हिंदुस्तान, धर्मयुग, सारिका, सरिता जैसी पत्रिकाएँ और कुछ राजनीतिक उपन्यास भी ( जिनमें कम्युनिस्ट पार्टी की गुप्त बैठकों का भी उल्लेख था ) ला देते थे। चूंकि मैं खेल वगैरह में भाग नहीं लेता था इसलिए रिश्तेदार भी किताबें ही देते थे। जाब में आने पर सहकर्मी भी पुस्तकें पढ़ने को देते थे उनको लौटाने से पहले महत्वपूर्ण बातों को मैं लिख कर रख लेता था। जिन छोटे बच्चों को कुछ भेंट करना होता उनके अनुसार किताबें ही भेंट करता था । पुत्र को भी किताबों का शौक हो गया और वह भी किताबें खरीदता रहता है। मेरा ख्याल है अगर हम बड़े लोग बच्चों को किताबों का महत्व समझाएँ तो वे ज़रूर समझेंगे। किताबों ने ही मुझे तो होम्योपैथी और ज्योतिष भी सिखा दीं और इसी शौक के कारण अखबारों में लिखने व कुछ साप्ताहिक में उप- संपादक के रूप में भी जुड़ा तथा अब कई ब्लाग्स भी लिख ले रहा हूँ। किताबें सच्ची मित्र व पथ - प्रदर्शक भी होती हैं।



Link to this post-



शुक्रवार, 8 जून 2018

ज्योतिष उपेक्षा का नहीं समझने का विषय है ------ विजय राजबली माथुर



******



* ज्योतिष पर कभी मैं खुद बिलकुल भी विश्वास नहीं करता था किन्तु 1975-76 में मेरे सह - कर्मियों ने किताबों को पढ़ने की मेरी अभिरुचि को ताड़ते हुये मुझे हस्त-रेखा शास्त्र, अंक विद्या और कुंडली से संबन्धित पुस्तकें पढ़ने को दी थीं जिनको वापिस करने से पहले कुछ मुख्य - मुख्य बातों को मैंने अपने पास लिख कर रख लिया था। 1977 में आपात काल में ही चुनावों की घोषणा के साथ ही मैंने इन्दिरा गांधी और संजय के चुनाव हारने की घोषणा कर दी थी जिसका मेरे सह - कर्मियों ही नहीं अधिकारियों ने भी खूब मखौल उड़ाया था। चुनाव परिणामों ने उन सब को गलत सिद्ध कर दिया जिससे मुझे ज्योतिष का अध्ययन करने की इच्छा जाग्रत हुई और बाहरी तौर पर भी लोगों को उनका व्यक्तिगत भविष्य भी बताना शुरू कर दिया था।
** मुझे ज्योतिष की ओर प्रेरित करने वालों में से एक ने मेरी श्रीमतीजी से लगभग 15 वर्ष पूर्व कहा था कि , यह तो विरोध करते थे फिर भी डेवलप कर गए और हम ( यानि वह साहब ) डेवलप नहीं कर पाये । परंतु सत्य बात यह है कि, पर्याप्त जानकारी के बावजूद वह सेंटिमेंट्स के आधार पर भविष्य - कथन करते थे अर्थात जिनको पसंद करते थे उनका खराब भी अच्छा और जिनको नापसंद करते थे उनका अच्छा  भी खराब बता देते थे। इससे उनकी योग्यता पर लोगों का भरोसा नहीं जम सका क्योंकि फलित गलत हो गया।
*** अंक विद्या - अंक गणित पर, हस्त रेखा - रेखा गणित और कुंडली बीज गणित पर आधारित कर फलादेश किया जाये तो कभी गलत हो ही नहीं सकता। चूंकि पुरोहित - पंडित वर्ग उसमें धार्मिकता और अपने आर्थिक स्वार्थ का समिश्रण कर फलादेश करता है अतः वह भी गलत हो जाता है और अधिकांश विद्व - जन ज्योतिष - विद्या का ही विरोध कर देते हैं जबकि गलत तो ज्योतिष - कर्ता होता है।
**** मैं सेंटिमेंट्स पर चलता ही नहीं हूँ इसलिए मुझे सत्य - कथन में कोई दिक्कत होती ही नहीं। अन्य लोगों की भांति लगभग साढ़े - चार वर्ष पूर्व किसी छात्रा ने भी  अपने भविष्य के बारे में कुछ पूछा होगा जो सही निकला होगा। लेकिन अब मैंने आस - पास के लोगों को ज्योतिषीय राय देना बंद कर रखा है अतः जब वही महिला अपने बच्चे की कुंडली बनवाने आई तो उसे भी मना कर दिया।
***** किन्तु वह  पुनः आई और तर्क दिया कि वह अपनी सुसराल बनारस के भविष्य - वक्ताओं को छोड़ कर अपने बेटे का भविष्य मुझसे ज्ञात करने आई है अतः उसे अपवाद रूप में बता दिया जाये। अंततः उसके बेटे की कुंडली व भविष्य- फल  दे दिया। किन्तु सोचता हूँ जिन राजनीतिज्ञों को मुफ्त में सलाह देता हूँ वे मेरी बात न मान कर नुकसान क्यों उठाते हैं ? क्या उनमें 27 वर्षीय महिला से भी कम बुद्धि है ? या उनका अहंकार प्रबल है जिसके कारण राजनीतिक क्षति उठाना उनको मंजूर है लेकिन मेरी नेक सलाह मानना  क्यों उनको गवारा नही ?
****************************************************
खुद को नास्तिक - एथीस्ट कहने वाले लोगों में से कुछ ने छिपे तौर पर तो कुछ ने सार्वजनिक तौर पर मुझसे ज्योतिषीय परामर्श लिया है। 2012 में पटना में भाकपा की कान्फरेंस में जा रहे एक बड़े ओहदे के कामरेड को उनके प्रश्न पर ' प्रश्न - कुंडली ' द्वारा प्राप्त निष्कर्ष के आधार पर सचेत किया था कि, वहाँ आपकी LEG - PULLING : टांग खिचाई हो सकती है।लेकिन उसका सुधार बाद में हो जाएगा।  वह हतप्रभ होकर बोले कि, उनका तो कोई शत्रु ही नहीं है फिर कौन ऐसा करेगा ? उनको स्पष्ट बता दिया था कि कोई आपका अपना ही ऐसा करेगा। 
पटना से लौट कर उन्होने बताया कि, वाकई उनके साथ धोखा हुआ लेकिन वह अपने उस पर शक न करके ' अपने उस ' द्वारा बताए कामरेड पर शक करते रहे। उनका कहना था कि, कामरेड वर्द्धन द्वारा घोषित सूची में उनको पूर्ण कार्यकारिणी सदस्य बताया गया था किन्तु छ्पी हुई सूची में उनको आमंत्रित सदस्य दर्शाया गया। कामरेड वर्द्धन से जब उन्होने संपर्क किया तो उन्होने उनको आश्वस्त किया गलती से ऐसा हुआ और तीन माह में उनको पूर्ण सदस्य कर दिया जाएगा और कर भी दिया गया। इस प्रकरण के बाद उन वरिष्ठ कामरेड ने अपनी व अपनी श्रीमती जी की कुंडलियों का विश्लेषण मुझसे प्राप्त किया था। 
परंतु अधिकांश नास्तिक - एथीस्ट कहने वाले लोग सार्वजनिक तौर पर ज्योतिष का विरोध व आलोचना करते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि लोग ढ़ोंगी - पाखंडी पोंगा पंडितों से ज्योतिषीय राय लेकर अपना व परिवार का अहित करते रहते हैं। 









Link to this post-



सोमवार, 14 मई 2018

पाखंड एवं ढोंग द्वारा भारत देश और इसकी प्रकृति का अपमान ------ विजय राजबली माथुर

* ब्राह्मण - व्यापारी गठजोड़ ने उसी स्वरूप की पूजा में गण - जनता को उलझा दिया। 
 * * शिव, पार्वती, लिंग, गणेश  की पाखंड युक्त ढोंगवादी / ब्राह्मणवादी व्याख्याओं का ही दुष्परिणाम है कि, एक राजनेता को शिव जो  वस्तुतः भारत देश है और उसकी पत्नी को पार्वती जो यथार्थता इस देश की प्रकृति है के रूप में चित्रित करके अपने देश व इसकी प्रकृति का घोर अपमान कर दिया गया है। 










"ॐ नमः शिवाय च का अर्थ है - Salutation To That Lord The Benefactor of all "यह कथन है संत श्याम जी पाराशर का। अर्थात हम अपनी मातृ - भूमि भारत को नमन करते हैं। वस्तुतः यदि हम भारत का मान-चित्र और शंकर जी का चित्र एक साथ रख कर तुलना करें तो उन महान संत क़े विचारों को ठीक से समझ सकते हैं। शंकर या शिव जी क़े माथे पर अर्ध-चंद्राकार हिमाच्छादित हिमालय पर्वत ही तो है। जटा से निकलती हुई गंगा -तिब्बत स्थित (अब चीन क़े कब्जे में)मानसरोवर झील से गंगा जी क़े उदगम की ही निशानी बता रही है। नंदी (बैल)की सवारी इस बात की ओर इशारा है कि, हमारा भारत एक कृषि -प्रधान देश है। क्योंकि आज ट्रेक्टर-युग में भी बैल ही सर्वत्र हल जोतने का मुख्य आधार है। शिव द्वारा सिंह -चर्म को धारण करना संकेत करता है कि, भारत वीर-बांकुरों का देश है। शिव क़े आभूषण (परस्पर विरोधी जीव)यह दर्शाते हैंकि, भारत "विविधताओं में एकता वाला देश है। " यहाँ संसार में सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र चेरापूंजी है तो संसार का सर्वाधिक रेगिस्तानी इलाका थार का मरुस्थल भी है। विभिन्न भाषाएं बोली जाती हैं तो पोशाकों में भी विविधता है। बंगाल में धोती - कुर्ता व धोती  - ब्लाउज का चलन है तो पंजाब में सलवार - कुर्ता व कुर्ता -पायजामा पहना जाता है। तमिलनाडु व केरल में तहमद प्रचलित है तो आदिवासी क्षेत्रों में पुरुष व महिला मात्र गोपनीय अंगों को ही ढकते हैं। पश्चिम और उत्तर भारत में गेहूं अधिक पाया जाता है तो पूर्व व दक्षिण भारत में चावल का भात खाया जाता है। विभिन्न प्रकार क़े शिव जी क़े गण इस बात का द्योतक हैं कि, यहाँ विभिन्न मत - मतान्तर क़े अनुयायी सुगमता पूर्वक रहते हैं। शिव जी की अर्धांगिनी -पार्वती जी हमारे देश भारत की संस्कृति (Culture )ही तो है। भारतीय संस्कृति में विविधता व अनेकता तो है परन्तु साथ ही साथ वह कुछ  मौलिक सूत्रों द्वारा एकता में भी आबद्ध हैं। हमारे यहाँ धर्म की अवधारणा - धारण करने योग्य से है। हमारे देश में धर्म का प्रवर्तन किसी महापुरुष विशेष द्वारा नहीं हुआ है जिस प्रकार इस्लाम क़े प्रवर्तक हजरत मोहम्मद व ईसाईयत क़े प्रवर्तक ईसा मसीह थे। हमारे यहाँ राम अथवा कृष्ण धर्म क़े प्रवर्तक नहीं बल्कि धर्म की ही उपज थे। राम और कृष्ण क़े रूप में मोक्ष -प्राप्त आत्माओं का अवतरण धर्म की रक्षा हेतु ही, बुराइयों पर प्रहार करने क़े लिये हुआ था। उन्होंने कोई व्यक्तिगत धर्म नहीं प्रतिपादित किया था। आज जिन मतों को विभिन्न धर्म क़े नाम से पुकारा जा रहा है ; वास्तव में वे भिन्न -भिन्न उपासना -पद्धतियाँ हैं न कि, कोई धर्म अलग से हैं। लेकिन आप देखते हैं कि, लोग धर्म क़े नाम पर भी विद्वेष फैलाने में कामयाब हो जाते हैं। ऐसे लोग अपने महापुरुषों क़े आदर्शों को सहज ही भुला देते हैं। 
 शिव - पार्वती के पुत्र गणेश से अभिप्राय इस देश के राष्ट्रपति से है। 
गणेश = गण + ईश = गण अर्थात जनता का नायक अर्थात राष्ट्रपति। 
' लिंग ' स्वरूप का अभिप्राय यह है कि , यदि हम अखिल ब्रह्मांड को एक मानव आकृति के रूप में लें तो हमारी  ' पृथ्वी ' का स्थान ब्रह्मांड में वही है जो मानव शरीर में लिंग / योनि का होता है। सृजन या सृष्टि का हेतु होने के कारण मानव शरीर में लिंग / योनि एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। देश के निवासियों से यह अपेक्षा है कि वे अपने इस देश की रक्षा उसी प्रकार करें जिस प्रकार शरीर में लिंग / योनि की करते हैं। 
परंतु बुद्धि, ज्ञान , विवेक को प्रयोग न करके लोग लिंग की स्थापना करके उसे शिव मानते हुये पूजते हैं बजाए संरक्षण करने के , यह मात्र ढोंग है और पूजा नहीं है। 
बेलपत्र को सामग्री में मिला कर आहुती देने से उदर - विकार दूर होते हैं किन्तु ढोंगवाद में बजाए हवन में आहुती देने के बेल - पत्र को व्यर्थ नष्ट कर दिया जाता है। वात - पित्त - कफ आदि जब तक शरीर को धारण करते हैं तब तक ' धातु 'और जब मलिन करने लगते हैं तब ' मल ' एवं जब दूषित करने लगते हैं तब ' दोष ' कहलाते हैं। ये त्रिदोष शरीर को शूल करते हैं। इनसे बचने के लिए अर्थात ' त्रिशूल ' निवारण के लिए तीन फ़लक वाले बेलपत्र से आहुती का विधान रखा गया था लेकिन चित्रकारों ने ' त्रिशूल ' हथियार बना कर शिव, पार्वती और गणेश का मानवीकरण करके प्रस्तुत कर दिया और ब्राह्मण - व्यापारी गठजोड़ ने उसी स्वरूप की पूजा में गण - जनता को उलझा दिया। 
शिव, पार्वती, लिंग, गणेश  की पाखंड युक्त ढोंगवादी / ब्राह्मणवादी व्याख्याओं का ही दुष्परिणाम है कि, एक राजनेता को शिव जो  वस्तुतः भारत देश है और उसकी पत्नी को पार्वती जो यथार्थता इस देश की प्रकृति है के रूप में चित्रित करके अपने देश व इसकी प्रकृति का घोर अपमान कर दिया गया है। 

Link to this post-



गुरुवार, 1 मार्च 2018

होली है तो पवित्र पर्व ही जिसे विकृत किया गया है ------ विजय राजबली माथुर

यह फोटो हमारे मामाजी डॉ कृपा शंकर माथुर पूर्व विभागाध्यक्ष एङ्ग्थ्रोपोलोजी, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा मथुरानगर,दरियाबाद में लिया गया था  

प्रकृति में यह वैज्ञानिक नियम चलता रहता है कि, क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। मनुष्यों ने प्राचीन काल में प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुये कुछ नियमों का निरूपण किया जिनसे मानव जीवन को सुंदर, सुखद व समृद्ध बनाया जा सके। कालांतर में कुछ निहित स्वार्थी तत्वों ने उन नियमों को विकृत कर दिया जिससे समाज में विग्रह, अशांति व असमानता की उत्पत्ति हुई । स्व्भाविक था कि उसकी प्रतिक्रिया स्वरूप कुछ लोगों ने उन विकृत नियमों की आलोचना की जो कि, उचित है किन्तु मूल नियमों की अवहेलना हो चुकने के कारण वे विलुप्त प्राय हो गए और अब समाज उन विकृत और गलत नियमों का ही गुण गान कर रहा है। 
जैसा कि, मेरे बालपन के उपरोक्त चित्र से स्पष्ट है कि अन्य बच्चों के विपरीत मैं कंटीले बेर के पत्ते से अकेले ही खेल रहा हूँ आज भी मैं लोगों की अवहेलना, प्रताड़णा और आलोचना के बावजूद अकेले स्तर पर सही और वास्तविक तथ्यों का अन्वेषण करने में समय और ऊर्जा व्यय करता हूँ। विभिन्न विद्वानों के विश्लेषणों का संकलन करके सात वर्ष पूर्व ' क्रांतिस्वर ' ब्लाग में जो पोस्ट (Friday, March 18, 2011
होली मुबारक ------ ) दी थी उसे यहाँ पुनः प्रस्तुत कर रहा हूँ  : 


' होला ' : 
प्रति वर्ष हर्षोल्लास के साथ होली पर्व हम  सभी मनाते हैं.इस होली पर हम सब आप सब को बहुत-बहुत मुबारकवाद देते हैं.तमाम तरह की बातें तमाम दन्त-कथाएं होली के सम्बन्ध में प्रचलित हैं.लेकिन वास्तव में हम होली क्यों मनाते हैं.HOLY = पवित्र .जी हाँ होली पवित्र पर्व ही है.जैसा कि हमारे कृषी-प्रधान देश में सभी पर्वों को फसलों के साथ जोड़ा गया है उसी प्रकार होली भी रबी की फसल पकने पर मनाई जाती है.गेहूं चना जौ आदि की बालियों को अग्नि में आधा पका कर खाने का प्राविधान है.दरअसल ये अर्ध-पकी बालियाँ ही 'होला' कहलाती है संस्कृत का 'होला' शब्द ही होली का उद्गम है.इनके सेवन का आयुर्वेदिक लाभ यह है कि आगे ग्रीष्म काल में 'लू' प्रकोप से शरीर की रक्षा हो जाती है.वस्तुतः होली पर्व पर चौराहों पर अग्नि जलाना पर्व का विकृत रूप है जबकि असल में यह सामूहिक हवन(यज्ञ) होता था.विशेष ३६ आहुतियाँ जो नयी फसल पकने पर राष्ट्र और समाज के हित के लिए की जाती थीं और उनका प्रभाव यह रहता था कि न केवल अन्न धन-धान्य सर्व-सुलभ सुरक्षित रहता था बल्कि लोगों का स्वास्थ्य भी संरक्षित होता था.लेकिन आज हम कर क्या रहे है.कूड़ा-करकट टायर-ट्यूब आदि हानिकारक पदार्थों की होली जला रहे हैं.परिणाम भी वैसा ही पा रहे हैं.अग्निकांड अति वर्षा बाढ़-सूखा चोरी -लूट विदेशों को अन्न का अवैद्ध परिगमन आदि कृत गलत पर्व मनाने का ही दुष्फल हैं.संक्रामक रोग और विविध प्रकोप इसी का दुष्परिणाम हैं.

इस पर्व के सम्बन्ध में हमारे पोंगा-पंथी बन्धुओं ने 'प्रह्लाद' को उसके पिता द्वारा उसकी भुआ के माध्यम से जलाने की जो कहानी लोक-प्रिय बना रखी है उसके वैज्ञानिक मर्म को समझने तथा मानने की आवश्यकता है न कि बहकावे में भटकते रहने की.लेकिन बेहद अफ़सोस और दुःख इस बात का है कि पढ़े-लिखे विद्व - जन भी उसी पाखंड को पूजते एवं सिरोधार्य करते हैं,सत्य कथन/लेखन को 'मूर्खतापूर्ण कथा' कह कर उपहास उड़ाते हैं और लोगों को जागरूक नहीं होने देना चाहते हैं.इसी विडम्बना ने हमारे देश को लगभग हजार वर्षों तक गुलाम बनाये रखा और आज आजादी के ६३   वर्ष ( अब 2018 तक 70 वर्ष ) बाद भी देशवासी उन्हीं पोंगा-पंथी पाखंडों को उसी प्रकार चिपकाये हुए हैं जिस प्रकार बन्दरिया अपने मरे बच्चे की खाल को चिपकाये फिरती रहती है.

हिरण्याक्ष और हिरणाकश्यप : 

जैसा कि'श्री मद देवी भागवत - वैज्ञानिक व्याख्या' में पहले ही स्पष्ट किया गया है-हिरण्याक्ष और हिरणाकश्यप कोई व्यक्ति-विशेष नहीं थे.बल्कि वे एक चरित्र का प्रतिनिधित्व करते हैं जो पहले भी थे और आज भी हैं और आज भी उनका संहार करने की आवश्यकता है .

संस्कृत-भाषा में हिरण्य का अर्थ होता है स्वर्ण और अक्ष का अर्थ है आँख अर्थात वे लोग जो अपनी आँखे स्वर्ण अर्थात धन पर गडाये रखते हैं हिरण्याक्ष कहलाते हैं.ऐसे व्यक्ति केवल और केवल धन के लिए जीते हैं और साथ के अन्य मनुष्यों का शोषण करते हैं.आज के सन्दर्भ में हम कह सकते हैं कि उत्पादक और उपभोक्ता दोनों का शोषण करने वाले व्यापारी और उद्योगपति गण ही हिरण्याक्ष हैं.ये लोग कृत्रिम रूप से वस्तुओं का आभाव उत्पन्न करते है और कीमतों में उछाल लाते है वायदा कारोबार द्वारा.पिसती है भोली और गरीब जनता.
एक और तो ये हिरण्याक्ष लोग किसान को उसकी उपज की पूरी कीमत नहीं देते और उसे भूखों मरने पर मजबूर करते हैं और दूसरी और कीमतों में बेतहाशा वृद्धी करके जनता को चूस लेते हैं.जनता यदि विरोध में आवाज उठाये तो उसका दमन करते हैं और पुलिस -प्रशासन के सहयोग से उसे कुचल डालते हैं.यह प्रवृति सर्व-व्यापक है -चाहे दुनिया का कोई देश हो सब जगह यह लूट और शोषण अनवरत हो रहा है.

'कश्यप'का अर्थ संस्कृत में बिछौना अर्थात बिस्तर से है .जिसका बिस्तर सोने का हो वह हिरण्यकश्यप है .इसका आशय यह हुआ जो धन के ढेर पर सो रहे हैं अर्थात आज के सन्दर्भ में काला व्यापार करने वाला व्यापारी और घूसखोर अधिकारी (शासक-ब्यूरोक्रेट तथा भ्रष्ट नेता दोनों ही) सब हिरण्यकश्यप हैं.सिर्फ ट्यूनीशिया,मिस्त्र और लीबिया के ही नहीं हमारे देश और प्रदेशों के मंत्री-सेक्रेटरी आदि सभी तो हिरण्य कश्यप हैं.प्रजा का दमन करना उस पर जुल्म ढाना यही सब तो ये कर रहे हैं.जो लोग उनका विरोध करते हैं प्रतिकार करते है सभी तो उनके प्रहार झेलते हैं.

 'प्रहलाद '  : 

अभी 'प्रहलाद ' नहीं हुआ है अर्थात प्रजा का आह्लाद नहीं हुआ है.आह्लाद -खुशी -प्रसन्नता जनता को नसीब नहीं है.करों के भार से ,अपहरण -बलात्कार से,चोरी-डकैती ,लूट-मार से,जनता त्राही-त्राही कर रही है.आज फिर आवश्यकता है -'वराह अवतार' की .वराह=वर+अह =वर यानि अच्छा और अह यानी दिन .इस प्रकार वराह अवतार का मतलब है अच्छा दिन -समय आना.जब जनता जागरूक हो जाती है तो अच्छा समय (दिन) आता है और तभी 'प्रहलाद' का जन्म होता है अर्थात प्रजा का आह्लाद होता है =प्रजा की खुशी होती है.ऐसा होने पर ही हिरण्याक्ष तथा हिरण्य कश्यप का अंत हो जाता है अर्थात शोषण और उत्पीडन समाप्त हो जाता है.
 'नृसिंह अवतार ' : 
अब एक कौतूहल यह रह जाता है कि 'नृसिंह अवतार' क्या है ? खम्बा क्या है?किसी चित्रकार ने समझाने के लिए आधा शेर और आधा मनुष्य वाला चित्र बनाया होगा.अगर आज हमारे यहाँ ऐसा ही होता आ रहा है तो इसका कारण साफ़ है लोगों द्वारा हकीकत को न समझना.बहरहाल हमें चित्रकार के मस्तिष्क को समझना और उसी के अनुरूप व्याख्या करना चाहिए.'खम्बा' का तात्पर्य हुआ उस जड़ प्रशासनिक व्यवस्था से जो जन-भावनाओं को नहीं समझती है और क्रूरतापूर्वक उसे कुचलती रहती है.जब शोषण और उत्पीडन की पराकाष्ठा हो जाती है ,जनता और अधिक दमन नहीं सह पाती है तब क्रांति होती है जिसके बीज सुषुप्तावस्था में जन-मानस में पहले से ही मौजूद रहते हैं.इस अवसर पर देश की युवा शक्ति सिंह -शावक की भाँती ही भ्रष्ट ,उत्पीड़क,शोषक शासन-व्यवस्था को उखाड़ फेंकती है जैसे अभी मिस्त्र और ट्यूनीशिया में आपने देखा-सुना.लीबिया में जन-संघर्ष चल ही रहा है.१७८९ ई. में फ़्रांस में लुई १४ वें को नेपोलियन के नेतृत्व में जनता ने ऐसे ही उखाड़ फेंका था.अभी कुछ वर्ष पहले वहीं जेनरल डी गाल की तानाशाही को मात्र ८० छात्रों द्वारा पेरिस विश्वविद्यालय से शुरू आन्दोलन ने उखाड़ फेंका था.इसी प्रकार १९१७ ई. में लेनिन के नेतृत्व में 'जार ' की जुल्मी हुकूमत को उखाड़ फेंका गया था. १८५७ ई. में हमारे देश के वीरों ने भी बहादुर शाह ज़फ़र,रानी लक्ष्मी बाई ,तांत्या टोपे,अवध की बेगम आदि-आदि के नेतृत्व में क्रांति की थी लेकिन उसे ग्वालियर के सिंधिया,पजाब के सिखों ,नेपाल के राणा आदि की मदद से साम्राज्यवादियों ने कुचल दिया था.कारण बहुत स्पष्ट है हमारे देश में पोंगा-पंथ का बोल-बाला था और देश में फूट थी.इसी लिए 'प्रहलाद' नहीं हो सका.

आज के वैज्ञानिक प्रगति के युग में यदि हम ढकोसले,पाखण्ड आदि के फेर से मुक्त हो सकें सच्चाई को समझ सकें तो कोई कारण नहीं कि आज फिर जनता वैसे ही आह्लादित न हो सके.लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि हमारे देश में आज स्वंयभू भगवान् जो अवतरित हो चुके है (ब्रह्माकुमारी,आनंद मार्ग,डिवाईन लाईट मिशन,आशाराम बापू,मुरारी बापू ,गायत्री परिवार, साईं बाबा ,राधा स्वामी आदि -आदि असंख्य) वे जनता को दिग्भ्रमित किये हुए हैं एवं वे कभी नहीं चाहते कि जनता जागे और आगे आकर भ्रष्ट व्यवस्था को उखाड़ फेंके.

विकृति : 
विकृति ही विकृति-होली के पर्व पर आज जो रंग खेले जा रहे हैं वे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं जबकि रंग खेलने का उद्देश्य स्वास्थ्य रक्षा था.टेसू (पलाश) के फूल रंग के रूप में इस्तेमाल करते थे जो रोगों से त्वचा की रक्षा करते थे और आने वाले प्रचंड ताप के प्रकोप को झेलने लायक बनाते थे.पोंगा-पंथ और पाखण्ड वाद ने यह भी समाप्त कर दिया एवं खुशी व उल्लास के पर्व को गाली-गलौच का खेल बना दिया. जो लोग व्यर्थ दावा करते हैं -होली पर सब चलता है वे अपनी हिंसक और असभ्य मनोवृतियों को रीति-रस्म का आवरण पहना देते हैं. आज चल रहा फूहण पन भारतीय सभ्यता के सर्वथा विपरीत है उसे त्यागने की तत्काल आवश्यकता है.काश देशवासी अपने पुराने गौरव को पुनः प्राप्त करना चाहें । 

Link to this post-



सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

षष्ठी पूर्ती पर बधाई के साथ- साथ सुरक्षात्मक सलाह




जन्मदिन मुबारक हो। हम आपके सुंदर, सुखद,स्वस्थ, समृद्ध और दीर्घायुष्य जीवन की मंगलकामना करते हैं।  












तृतीय भाव में परस्पर विरोधी ग्रहों की स्थिति और उस भाव में स्थित राशि के स्वामी की परस्पर विरोधी ग्रह की राशि में स्थिति से साफ - साफ स्पष्ट है कि, आपके भाई  मूलतः आपके  विरोधी होंगे। आपके छोटे भाई ने 1995 और 96  में ही सार्वजनिक रूप से पटना में अपमानित करने के बाद 1999 में आगरा में आपसे कहा था " जब माँ और दादी अपने मायके नहीं जाती हैं तो तुम क्यों जाती हो ? " बाबू जी साहब के कूल्हे में फ्रेक्चर की जानकारी उनको देने के बाद वह झल्ला कर बोले कि, उनका घूमने मूड खराब कर दिया फिर उनका LTC बेकार गया रात्रि 11 बजे सवा साल के बेटे को लेकर झगड़ कर हमारे घर से रवाना हो गए थे।

बड़े वाले 1995 में पहले तो आकर दयाल लाज में  एक दिन ठहर गए फिर दूसरे एक दिन रुक कर तड़के अपनी दोनों बेटियों को गोद में लेकर रवाना हो गए थे। 2006,2009,2012,2015 में आपके वहाँ जाने पर उनको एतराज था लेकिन आप ज़िद्द कर गईं जिससे मुझे अपमानित होना पड़ा। 08 दिसंबर 2016 को उन्होने स्पष्ट कर दिया कि, आपका कुछ भी नुकसान हो उनको कोई फर्क नहीं है फिर दोबारा पूछने पर भी इसी वाक्य को दोहरा दिया आपकी उपस्थिती में ही।

1996 में उन्होने कहा था - वह अपने चाचा - चाची और भुआ के साथ हैं और उनके द्वारा उनकी नन्ही - नन्ही बेटियों की प्रताड़णा करने पर भी उनका प्रतिवाद नहीं करेंगे। 2015 में पुनः दोहराया कि,  "उनकी नहीं तो किसकी मानेंगे ? " यह वाक्य उन चाचा के बारे में था जिनके बारे में बाबूजी साहब ने बताया था कि वह अपनी माँ को ठगने का प्रयास कर रहे थे। उनके इशारे पर ही 1996 में वह बाबूजी साहब को धोखे में रख कर " अभी आ रहे हैं " लेकिन  उनकी टीम के साथ चले गए थे।

यह सब तब है जबकि आपके भाई साहब के चाचा - भुआ वाले भाव में स्थित राशि का शत्रु ग्रह विराजमान है और उस भाव का स्वामी ग्रह अपने स्थान से बारवांह अर्थात व्ययकारक है। उनके  चाची भाव की राशि का स्वामी शत्रु ग्रह की राशि में तथा शत्रु ग्रह के साथ ही है।

इस प्रकार उनके चाचा - चाची और भुआ उनके प्रतिकूल हैं और व्यवहार में भी ऐसा ही सामने आया भी है। वह अपने चाचाओं और चाचियों के इशारे पर ही आपका विरोध करते रहे हैं। आपकी भाभी साहिबा भी अपने चचिया सुसरों व चचिया सासों के इशारे पर ही 2015 में आपके लिए बोलीं थीं कि, " हमको उनकी ज़रूरत नहीं है " और यह भी कि,  मनोज ( ओंकार ) उनके साथ  24 सों घंटे हैं। यह वही मनोज- ओंकार हैं जिनको 1995 में भी वह अपने साथ लाई थी।इन मनोज - ओंकार ने ही जब 01-09-2012 को आप पटना से देवघर गईं थीं तब आपके समक्ष ही कहा था कि, बहन- भाई,भतीजा - भतीजी कुछ नहीं होता है।  इन मनोज - ओंकार की माँ ने ही SGPGI, लखनऊ में 2013 में आपसे अपनी भतीजियों का ख्याल न करने को कहा था तथा मनोज के मेरे पुत्र का गार्जियन बनने की बात भी कही थी  जबकि मनोज - ओंकार के पिता ने आपके भाई साहब का ख्याल न रखने को मुझसे कहा था। यहाँ से लौट कर उन लोगों ने पटना में आपके भाई - साहब व भाभी जी को हमारे खिलाफ भड़का दिया। 2014 में पटना के जिस नर्सिंग होम के जिस वार्ड और बेड पर मनोज - ओंकार के पिता रहे थे उसी पर 2015 में आपके भाई साहब को भर्ती होना पड़ा खुद्द आपकी भाभी जी ने कबूला था फिर भी उन लोगों के ही चंगुल में फंसे हुये हैं।बल्कि अपनी बेटियों को भी अपनी उसी चाची के समर्थन में मेरे खिलाफ खड़ा कर दिया है जो उनकी बेटियों की आपसे बुराई करके गई थी।

आप स्वम्य इस विश्लेषण को समझने में सक्षम हैं अतः उम्मीद है कि, उपेक्षा करके नुकसान को आमंत्रित नहीं करेंगी। यदि हो सके तो अपने भाई साहब - भाभी जी को भी समझा कर उनको लगातार हो रहे नुकसान से बचने की सलाह दें। 


Link to this post-



शनिवार, 24 फ़रवरी 2018

पीपल के पत्ते ------ विजय राजबली माथुर

                                               



कभी - कभी बहुधा घटित होते रहने वाली छोटी सी बात भी एक अलग ध्यान आकर्षित कर देती है और आज कुछ ऐसा ही हुआ। मेरी श्रीमती जी ने एक गमले में और पौधों के अलावा एक पीपल का पौधा भी लगा रखा है। चिड़ियों द्वारा लाये बीज से यह पौधा स्वतः प्राप्त हुआ था। हमेशा की तरह आज भी दो पीले पड़ चुके पत्ते हवा से झड़ कर छत पर गिरे हुये थे इनको देख कर 55 वर्ष पूर्व की एक घटना का स्मरण हो आया।हम लोग बाबूजी के नान फेमिली स्टेशन सिलीगुड़ी ट्रांसफर हो जाने के कारण शाहजहाँपुर में नानाजी के पास 1962 से ही थे। 1963 में मैं 7 वीं कक्षा का छात्र था  और इससे मतलब भी नहीं था तब भी जी एफ कालेज यूनियन के छात्रसंघ चुनाव में एक उम्मीदवार  का पेंफ्लेट मुझे स्कूल से लौटते वक्त दे दिया गया। वह पेंफ्लेट और कुछ नहीं छांव में सुखाये हुये पीपल के पत्ते पर सफ़ेद पेंट से लगाई मोहर द्वारा उस उम्मेद्वार  को वोट देने की अपील थी।यह एक सादगी भरा, अलग हट कर अनोखा प्रचार माध्यम था जबकि और लोग कागज के पर्चे बाँट रहे थे पीपल के पत्ते चर्चा और आकर्षण बटोर रहे थे। 
दूसरी घटना 20 वर्ष पूर्व आर्यसमाज, कमलानगर- बल्केश्वर, आगरा के वेद प्रचार सप्ताह में  मेरठ के गायक प्रचारक वेगराज जी द्वारा सुनाये वर्णन की है। ढोंग - पाखंड -  आडंबर पर प्रहार करते हुये व्यर्थ के सांप्रदायिक तनाव का विरोध करते हुये उन्होने बताया था कि बिना सोचे विचारे बेवजह लोग आपस में लड़ना शुरू कर देते हैं और बेगुनाह मारे जाते हैं।
उन्होने बताया कि एक गाँव से ताजिये का जुलूस निकल रहा था चूंकि ताजिये बहुत लंबे थे और झुकाये नहीं जा सकते थे अतः मार्ग में पड़ रहे  शिव मंदिर  के वृक्ष की डालियों को काटने की बात उठी तथाकथित हिन्दू अड़ गए कि उनके शिव भगवान की जटाएँ नहीं काटी जा सकतीं। बढ़ती तकरार से खून - खराबे की आशंका के मद्दे नज़र पुलिस ने ताजिये उसी स्थान पर रखवा कर सुरक्षा के लिए पहरा बैठा दिया और जुलूस के लिए पीपल शाखाओं के काटने का मामला अदालत के फैसला आने तक  के लिए टल गया। अदालती कारवाई जैसी होती है उसमें फैसला क्या आता या नहीं आता उससे पहले एक रोज़ जोरदार आंधी तूफान आ गया जिससे ताजिये भी फट कर बिखर गए और पीपल की शाखाएँ भी टूट कर पत्ते भी झड़ कर बिखर गए । अगले रोज सफाई कर्मचारी ने बुहार कर पत्ते और ताजिये सब फेंक दिये। प्राकृतिक न्याय के आगे किसी की कुछ नहीं चली। हिन्दू - मुस्लिम सांप्रदायिकता धरी की धरी रह गई। इसी लिए आर्यसमाज देश - काल- जाति- धर्म - नस्ल से परे मनुष्य मात्र को आर्य= आर्ष = श्रेष्ठ बनाने की बात करता है।   

जब बात पीपल के पत्तों की चली है  तब लगभग पाँच वर्ष पुरानी इस पोस्ट को भी उद्धृत कर रहा हूँ  : 


हार्ट अटैक: ना घबराये ......!!!
सहज सुलभ उपाय ....
99 प्रतिशत ब्लॉकेज को भी रिमूव कर देता है पीपल
का पत्ता....
पीपल के 15 पत्ते लें जो कोमल गुलाबी कोंपलें न हों, बल्कि पत्ते
हरे, कोमल व भली प्रकार विकसित हों। प्रत्येक का ऊपर व नीचे
का कुछ भाग कैंची से काटकर अलग कर दें।
पत्ते का बीच का भाग पानी से साफ कर लें। इन्हें एक गिलास
पानी में धीमी आँच पर पकने दें। जब पानी उबलकर एक तिहाई रह
जाए तब ठंडा होने पर साफ कपड़े से छान लें और उसे ठंडे स्थान
पर रख दें, दवा तैयार।
इस काढ़े की तीन खुराकें बनाकर प्रत्येक तीन घंटे बाद प्रातः लें।
हार्ट अटैक के बाद कुछ समय हो जाने के पश्चात लगातार पंद्रह
दिन तक इसे लेने से हृदय पुनः स्वस्थ हो जाता है और फिर दिल
का दौरा पड़ने की संभावना नहीं रहती। दिल के रोगी इस नुस्खे
का एक बार प्रयोग अवश्य करें।
* पीपल के पत्ते में दिल को बल और शांति देने की अद्भुत
क्षमता है।
* इस पीपल के काढ़े की तीन खुराकें सवेरे 8 बजे, 11 बजे व 2
बजे ली जा सकती हैं।
* खुराक लेने से पहले पेट एक दम खाली नहीं होना चाहिए,
बल्कि सुपाच्य व हल्का नाश्ता करने के बाद ही लें।
* प्रयोगकाल में तली चीजें, चावल आदि न लें। मांस, मछली,
अंडे, शराब, धूम्रपान का प्रयोग बंद कर दें। नमक, चिकनाई
का प्रयोग बंद कर दें।
* अनार, पपीता, आंवला, बथुआ, लहसुन, मैथी दाना, सेब
का मुरब्बा, मौसंबी, रात में भिगोए काले चने, किशमिश, गुग्गुल,
दही, छाछ आदि लें । ......
तो अब समझ आया, भगवान ने पीपल के पत्तों को हार्टशेप
क्यों बनाया..
http://vijaimathur05.blogspot.in/2013/12/blog-post_24.html



Link to this post-



रविवार, 18 फ़रवरी 2018

कश्मीर ,करगिल, आगरा और लखनऊ ------ विजय राजबली माथुर

कश्मीर संबंधी यह विवरण पढ़ कर 37 वर्ष पूर्व के कुछ समय वहाँ बिताए अपने संस्मरण याद पड़ गए। उस समय भी कश्मीर व लद्दाख(करगिल )   दोनों के निवासियों का व्यवहार काफी अच्छा पाया था। इस विवरण से ज्ञात हुआ कि आज भी वहाँ के लोग अच्छे ही हैं। 





* मई 1981 में होटल मुगल, आगरा से टेम्पोरेरी ट्रांसफर पर जो छह लोग होटल हाईलैंड्स, कर्गिल भेजे गए थे उनमें मैं एकाउंट्स सुपरवाइज़र और एक मेकेनिकल सुपरवाइज़र को छोड़ कर बाकी लोग जूनियर स्टाफ के थे। बाकी सब कोई भी टूरिस्ट ग्रुप आने पर व्यस्त रहते थे रात को मेरे पास कोई काम न होने के कारण  जब कभी एक्स्ट्रा ग्रुप आ गया तो बाजार से सब्जी,ब्रेड लेने मुझे ही भेजा जाता था। मैनेजर चावला साहब  कंजूसी के तहत एक्स्ट्रा स्टाक नहीं रखते थे। कभी -कभी जीप न देकर पैदल भेजते थे। एक बार लौटते समय तेज तूफानी हवाएं चलने लगीं ,संभावना बारिश आने की भी थी,मैंने एक जीप आता देख कर उसे टैक्सी समझते हुए रुकने का इशारा किया वह रुक गयी और मैं बारू जाना है कह कर बैठ गया। उतरने पर उस समय के रेट के मुताबिक़ रु.२/-का नोट ड्राइवर को देने लगा परन्तु उसने हाथ जोड़ कर मना कर दिया-साहब यह सरकारी गाडी है। जीप आगे बढ़ने पर मैंने देखा उस पर डायरेक्टर फिशरीज लिखा था अर्थात मेरे साथ दूसरी सवारी नहीं वह एक अधिकारी थे। एक हमारे मेनेजर और दुसरे वह लद्धाखी सरकारी  अधिकारी दोनों के व्यवहार बड़े आश्चर्यजनक रहे। जीप तेजी से चले जाने के कारण मैं तो धन्यवाद भी न दे सका था।

** प्रातः काल मैं जल्दी उठ जाता था और आस-पास टहलने निकल जाता था। एक बार टी.बी.अस्पताल की तरफ चला गया तो बाहरी आदमी देख कर सी.एम्.ओ.साहब ने बुलाया और अपना परिचय देकर मुझ से परिचय माँगा। मेरे यह बताने पर कि, होटल मुग़ल, आगरा में एकाउन्ट्स सुपरवाईजर हूँ और यहाँ टेम्पोरेरी ट्रांसफर पर होटल हाई लैण्ड्स  में आया हुआ हूँ।  उन्होंने यदा-कदा आते रह कर मिलने को कहा। विशिष्ट प्रश्न जो उन्होंने पूंछा वह यह था कि क्या आप लखनऊ के हैं ? मैंने प्रति-प्रश्न किया आपने कैसे पहचाना ? वैसे मेरा जन्म और प्रारम्भिक शिक्षा लखनऊ की ही है। डा.साहब का जवाब था आपकी जबान में उर्दू की जो श्रीन्गी है वह लखनऊ में ही पायी जाती है दूसरी जगहों पर नहीं। हालांकि उस समय हमें लखनऊ छोड़े हुए १९ वर्ष व्यतीत हो चुके थे और मैं उर्दू पढ़ा भी नहीं था। घर में बोली जाने वाली बोली से ही डा. साहब ने पहचाना था जो खुद श्रीनगर के सुन्नी थे। 
***  होटल मालिक के बेटे बशीर अहमद जान साहब भी चुटकुले सुनाने  वालों में थे परन्तु उनके चुटकुलों को अश्लील नहीं कह सकते, उदाहरणार्थ उनका एक चुटकुला यह था-
 "करगिल आने से पहले पड़ता है द्रास। 
दूर क्यों बैठी हो ,आओ बैठें पास-पास। ।"   

बशीर साहब सुन्नी होते हुए भी भोजन से पूर्व बिस्कुट,ब्रेड,रोटी जो भी हो थोडा सा हाथ में लेकर मसल कर चिड़ियों को डालते थे। उन्होंने इसका कारण भी स्पष्ट किया था -एक तो हाथ साफ़ हो जाता है, दूसरे चिड़ियों के खाने से यह भी स्पष्ट हो जाता है कि, वह भोज्य पदार्थ खाने के योग्य है (क्योंकि यदि चिड़िया को तकलीफ होगी तो पता चलने पर उस भोजन का परित्याग करेंगे), और पुण्य तो है ही। चावला साहब  की श्रीमती जी के आने के बाद बशीर साहब श्री नगर लौट गए थे। 
बशीर साहब के पिताजी गुलाम रसूल जान साहब एम्.ई.एस.में ठेकेदार थे। उन्होंने श्री नगर के लाल चौक में 'हाई लैंड फैशंस 'नामक दुकान बेटों को खुलवा दी थी। लकड़ी के फर्श, छत और दीवारों के कमरे श्री नगर में बनवा कर ट्रकों से करगिल पहुंचवाए थे और यह 'होटल हाई लैंड्स'बनवाया था। बशीर साहब  बीच-बीच में आते रहते थे। सारे स्टाफ के साथ बशीर साहब का व्यवहार बहुत अच्छा था। 
**** चावला साहब के व्यवहार पर हमारे कुछ साथियों का वापिस आगरा लौटने का इरादा बना, मैं भी उनके साथ ही लौट लिया श्रीमती चावला ने हम लोगों को जीप से डोरमेटरी पहुंचा दिया था।  
हम लोग बस से सुबह  तडके  चल कर श्रीनगर  शाम को पहुंचे और रु.15/- प्रति बेड के हिसाब से एक शिकारा में सामान रखा। उसमें तीन बेड थे यदि और कोई आता तो उसे उसमें एडजस्ट करना था परन्तु कोई आया नहीं।  एस.पी. सिंह और मैं पहले रोडवेज के काउंटर पर गए और अगले दिन का जम्मू का टिकट लिया। फिर रात का खाना खाने के इरादे से बाजार में गए । वहां बशीर साहब ने  हमें देख लिया और पहले चाय-नाश्ता एक दूकान पर कराया और काफी देर विस्तृत वार्ता के बाद हम दोनों को एक रेस्टोरेंट में खाना भी उन्हीं ने खिलाया। 
शिकारा मालिक भी अच्छे व्यवहार के थे उनका वायदा था कि  अगले दिन वह बस के समय से पहले ही जगा देंगे किन्तु हम लोग खुद ही जाग गए ।  सुबह तड़के श्रीनगर से बस चल दी। शाम तक हम लोग जम्मू में थे। ट्रेन पकड़ कर आगरा के लिए रवाना हो गए और अगले दिन आगरा भी पहुँच गए। 

Link to this post-



गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

कौन अपना ? कौन पराया ? ------ विजय राजबली माथुर





प्रस्तुत चित्र में प्रदर्शित अपने देश के सर्वाधिक ठंडे स्थान ' द्रास ' क्षेत्र के ' ज़ोजिला ' दर्रे में फंस कर एक पूरी रात गुजारने का मौका मुझे भी मिला है जिसका वर्णन 2011 में लिखित संस्मरणों से उद्धृत किया जा रहा है :

 "हेमंत कुमार जी छात्र जीवन में सयुस(समाजवादी युवजन सभा)  में रहे थे और बांग्लादेश आन्दोलन में दिल्ली के छात्र प्रतिनिधि की हैसियत  से भाग ले चुके थे.लेकिन होटल मुग़ल के पर्सोनल मेनेजर के रूप में कर्मचारियों के हितों के विपरीत कार्य करके हायर मेनेजमेंट  को खुश करना चाहते थे.कारगिल,लद्दाख में आई.टी.सी.ने एक लीज प्रापर्टी 'होटल हाई लैंड्स'ली थी.यह होटल ,होटल मुग़ल के जी.एम्.के ही अन्डर था.पेंटल साहब सीराक होटल,बम्बई ट्रांसफर होकर जा चुके थे और सरदार नृप जीत  सिंह चावला साहब नये जी.एम्.थे,वह भी एंटी एम्प्लोयी छवि के थे.यूं.ऍफ़.सी.शेखर साहब की जगह पी.सुरेश रामादास साहब आ गए थे जो पूर्व मंत्री एवं राज्यपाल सत्येन्द्र नारायण सिंहां के दामाद थे और अटल बिहारी बाजपाई के प्रबल प्रशंसक थे.१९८० के मध्यावधी चुनावों में इंदिरा गांधी पहली बार आर.एस.एस.के समर्थन से पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापिस आ चुकीं थीं.२५ मार्च १९८१ को मेरी शादी करने की बाबत फाइनल फैसला हो चुका था.इतनी तमाम विपरीत परिस्थितियों में मुझे अस्थायी तौर पर (मई से आक्टूबर)होटल हाई लैंड्स ,कारगिल ट्रांसफर कर दिया गया.इन्कार करके नौकरी छोड़ने का यह उचित वक्त नहीं था.

२४ मई १९८१ को होटल मुग़ल से पांच लोगों ने प्रस्थान किया.छठवें अतुल माथुर,मेरठ से सीधे कारगिल ही पहुंचा था.आगरा कैंट स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर दिल्ली पहुंचे और उसी ट्रेन से रिजर्वेशन लेकर जम्मू पहुंचे.जम्मू से बस   द्वारा श्री नगर गए जहाँ एक होटल में हम लोगों को ठहराया गया.हाई लैंड्स के मेनेजर सरदार अरविंदर सिंह चावला साहब -टोनी चावला के नाम से पापुलर थे,उनका सम्बन्ध होटल मौर्या,दिल्ली से था.वह एक अलग होटल में ठहरे थे,उन्होंने पहले १५ हजार रु.में एक सेकिंड हैण्ड जीप खरीदी जिससे ही वह कारगिल पहुंचे थे.४-५ रोज श्री नगर से सारा जरूरी सामान खरीद कर दो ट्रकों में लाद कर और उन्हीं ट्रकों से हम पाँचों लोगों को रवाना कर दिया.श्री नगर और कारगिल के बीच 'द्रास'क्षेत्र में 'जोजीला'दर्रा पड़ता है.यहाँ बर्फबारी की वजह से रास्ता जाम हो गया और हम लोगों के ट्रक भी तमाम लोगों के साथ १२ घंटे रात भर फंसे रह गए.नार्मल स्थिति में शाम तक हम लोगों को कारगिल पहुँच चूकना था.( ठीक इसी स्थान पर बाद में किसी वर्ष सेना के जवान और ट्रक भी फंसे थे जिनका बहुत जिक्र अखबारों में हुआ था).

इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस के जवानों ने अगले दिन सुबह बर्फ कट-काट कर रास्ता बनाया और तब हम लोग चल सके.सभी लोग एकदम भूखे-प्यासे ही रहे वहां मिलता क्या?और कैसे?बर्फ पिघल कर बह रही थी ,चूसने पर उसका स्वाद खारा था अतः उसका प्रयोग नहीं किया जा सका .तभी इस रहस्य का पता चला कि,इंदिरा जी के समक्ष एक कनाडाई फर्म ने बहुत कम कीमत पर सुरंग(टनेल)बनाने और जर्मन फर्म ने बिलकुल मुफ्त में बनाने का प्रस्ताव दिया था.दोनों फर्मों की शर्त थी कि ,'मलवा' वे अपने देश ले जायेंगें.इंदिराजी मलवा देने को तैयार नहीं थीं अतः प्रस्ताव ठुकरा दिए.यदि यह सुरंग बन जाती तो श्री नगर से लद्दाख तक एक ही दिन में बस  द्वारा पहुंचा जा सकता था जबकि अभी रात्रि हाल्ट कारगिल में करना पड़ता है.सेना रात में सफ़र की इजाजत नहीं देती है. " 
घर , बाहर , समाज, राजनीति  सभी  क्षेत्रों  का मेरा निजी अनुभव यह रहा है कि , जिन लोगों ने मुझसे कोई भी फायदा उठाया है वे ही मुझे पीछे धकेलने के  प्रयासों में आगे रहे हैं। वैसे तो मैं  निराश कभी होता नहीं हूँ परंतु इस बार अपने जन्मदिन  ( 05 फरवरी ) पर प्राप्त बधाई संदेशों पर प्रारम्भ में यह उत्तर बतौर टिप्पणी दिया था : 
 " आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद , वस्तुतः इस धरती पर एक बोझ के 66 वर्ष कम हुये। "  वैसे मैंने प्रत्येक संदेश - प्रेषक को व्यक्तिगत रूप से उत्तर दिया है फिर भी उनमें से कुछ का उल्लेख करना उचित प्रतीत होता है। 
किन्तु उत्तर - प्रदेश की प्रथम संविद सरकार में गृह राज्यमंत्री रहे कामरेड रुस्तम सेटिन साहब की सुपुत्री कामरेड रीना सेटिन जी ने जो प्रत्युत्तर दिया उसी ने इस विवरण का शीर्षक " कौन अपना ?  कौन पराया ? " रखने की प्रेरणा दी है।   
कामरेड रीना सेटिन जी ने  सन्मार्ग को इंगित कर सच्चे अर्थों में एक बहन की भूमिका का निर्वहन किया है। 
जबकि सगे कहे जाने वाले बहन - भाई और रिश्तेदार  तथा निकटतम लोग टांग - खिचाई का कोई भी मौका नहीं छोडते हैं। 



यद्यपि अपने ही माता - पिता के पुत्र - पुत्री मेरे सामाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से भी विपरीत  रुख रखने के कारण और छोटे होने के कारण  जबरिया दबा पाने में असमर्थ रहने के कारण दूरी बनाए हुये हैं  हमारे बाबाजी  ( Grand Father ) के चचेरे भाई साहब के पौत्र - पौत्री  अपने कहलाने वाले भाई - बहन से भी कहीं अधिक अपनत्व अपनाते हैं । उनके बधाई संदेशों  को सहेजना और सार्वजनिक करना ज़रूरी लगता है :



:

पुत्र एवं कुछ अन्य फेसबुक फ्रेंड्स के संदेशों को भी देना अनुचित नहीं होगा। जिन लोगों ने इन बाक्स मेसेज के जरिये अपने संदेश भेजे वे क्रमानुसार अशरफ पूकम, पवन करन,महेश दौनिया,गौतम कुमार साहेबान तथा बहन सुषमा सिंह जी एवं सूर्यकांत सरवासे व नाना साहब कदम साहेबान  हैं। 






इनके अतिरिक्त एक निकटतम रिशेदार की निकटतम रिश्तेदार जिनसे मेरा कोई सीधा रिश्ता नहीं है , सिर्फ फेसबुक फ्रेंड हैं ने भी उतनी ही आत्मीयता से अपना संदेश दिया है जितनी आत्मीयता से उपरोक्त चचेरे भाइयों व बहन ने किन्तु उनका नामोल्लेख करना इसलिए उचित नहीं है कि, नाम सार्वजनिक होने पर उनके व हमारे निकटतम रिश्तेदार कहीं उनसे  भी नफरत न करने लगें जिस प्रकार कि मुझसे घोर नफरत रखते हैं। 

Link to this post-



+Get Now!